Cancer
आज आपको ऐसा लगेगा की सारी दुनिया सिर्फ आपके इर्द गिर्द ही घूम रही हैं लेकिन अगर आपके आस पास के लोगों को ऐसा न लगे तो इसके फलस्वरूप हुई निराशा से चकित न होइए अपनी उम्मीदों को कम करें तथा दूसरों की ज़रूरतों की ओर ध्यान दें नही तो इस खुदगर्जी के परिणामस्वरूप आप न केवल दुश्मन मोल लेंगे अपितु अपने मित्रों और पारिवारिक द्वारा भी नज़रंदाज़ किये जायेंगे खुदगर्जी हमेशा अपने साथ मुश्किलें हीं लाती हैं
Second Decanate July 3 to July 12 व्यसनआज आप अपने कार्यस्थल में घमंडी और मतलबी होंगे इस कारण से आपके सहयोगी एवं वरिष्ट आपको अतृप्त और धृष्ट समझेंगे सही संतुलन बनाये रखिये और अपनी मांगो के बारे में सोचिये अपने ऊपर की गयी आलोचनों को निजी तौर पर न लें अपने दोस्तों की तुलना में, आप अत्यंत रूढ़िवादी है और अनावश्यक बातों पर आपका ध्यान बहुत अधिक है इस कारण आप लोकप्रिय नहीं हैं अपितु , आप संय्यम से काम लीजिए तथा छोटी-छोटी बातों को गंभीरता से मत लीजिए
Third Decanate July 13 to July 22 भारी बोझफिलहाल अपने दैनिक कार्यों के निर्वाह में आपको तकलीफ हो रही है कुछ ग्रहों के दुष्प्रभाव के कारण आपको किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिल रही इसके फलस्वरूप हुई हताशा को आप अपने मित्रों पर मत निकलिए यद्यपि अकेलापन इन समस्याओं का समाधान नहीं है इसलिए आप अपने पारिवारिक एवं निकटतम सम्बन्धियों से ही सहायता लीजिए इनके सहयोग से आप कठिन परिस्थितियों का भी सामना कर पाएंगे